HMPV virus in Bengaluru: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के बैपटिस्ट अस्पताल में आठ महीने के एक बच्चे और तीन महीने की एक मासूम बच्ची में HMPV वायरस का पता चला है। शहर के बैपटिस्ट अस्पताल में यह पहला मामला सामने आया है। एक अधिकारी ने बताया कि चीन में इस वायरस के मामलों में वृद्धि के बीच सबसे पहले बेंगलुरु में आठ महीने के बच्चे में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) का केस पाया गया है। इसके बाद दूसरी बच्ची भी संक्रमित पाई गई है।