Holi special 2025: होली के त्योहार में रंग-गुलाल के साथ ही गुजिया मिठाई भी काफी चर्चा में रहती है। इस दिन लोग घर आए मेहमानों को काफी चाव से गुजिया खिलाते हैं। इसके बिना होली का त्योहार अधूरा माना जाता है। इस बीच होली से पहले लखनऊ की एक मिठाई की दुकान ने देश की सबसे बड़ी गुजिया तैयार की है। इसे 'इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स' में भी दर्ज किया गया है। रंगों के त्योहार के दौरान पसंदीदा 25 इंच की मिठाई का वजन 6 किलो है। इस गुजिया को "महाकुंभ (Maha Kumbh)" नाम दिया गया है। बता दें कि होली पर हर घर में गुजिया बनाई और लोगों को खिलाई जाती है।