Get App

Holi 2025 Recipes: होली की मस्ती बनी रहे बरकरार, इन टेस्टी डिशेज को पहले से कर लें तैयार

Holi 2025: होली का मजा सिर्फ रंगों से नहीं, बल्कि स्वादिष्ट पकवानों से भी बढ़ता है। गुझिया, नमक पारे, बेसन के लड्डू, बर्फी और शक्कर पारे जैसे पारंपरिक स्नैक्स त्योहार की रौनक बढ़ाते हैं। इन्हें पहले से बनाकर स्टोर किया जा सकता है, जिससे होली के दिन सिर्फ मस्ती और स्वाद का आनंद लिया जा सके

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 11, 2025 पर 4:05 PM
Holi 2025 Recipes: होली की मस्ती बनी रहे बरकरार, इन टेस्टी डिशेज को पहले से कर लें तैयार
Holi 2025: होली पर बनाए जाने वाले पारंपरिक पकवान

होली का त्योहार सिर्फ रंगों की मस्ती तक ही सीमित नहीं, बल्कि स्वादिष्ट पकवानों का मजा भी इसका अहम हिस्सा है। इस दिन घर-घर में पारंपरिक मिठाइयां और लजीज स्नैक्स बनते हैं, जिनकी खुशबू से पूरा माहौल रंगीन हो जाता है। गुझिया की मिठास, दही भल्लों का चटपटा स्वाद, मालपुए की नरमाई और नमक पारे की कुरकुराहट—ये सब होली को और खास बना देते हैं। अगर आप भी इस बार होली पर कुछ स्पेशल और पारंपरिक बनाना चाहते हैं, तो चिंता की कोई बात नहीं।

हम आपके लिए लाए हैं कुछ ऐसी मजेदार रेसिपीज, जिन्हें आप पहले से तैयार करके स्टोर कर सकते हैं, ताकि होली के दिन सिर्फ मस्ती हो और झंझट न हो। तो चलिए, जानते हैं होली के इन खास स्वादों के बारे में।

गुझिया

गुझिया के बिना होली अधूरी सी लगती है। इसकी मीठी स्टफिंग और कुरकुरी बाहरी परत इसे हर किसी का फेवरेट बनाती है। इसे बनाने के लिए मैदा, खोया, ड्राई फ्रूट्स और चीनी की जरूरत होती है। तैयार गुझिया को डीप फ्राई करके स्टोर किया जा सकता है, जिससे होली पर झटपट सर्व करने में आसानी होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें