होली के दौरान कई बार पक्का रंग हमारी गाड़ी पर लग जाता है। फेवीकॉल या फेवीक्विक की तरह चिपक जाता है। जिसे आसानी से छुड़ाना बेहद मुश्किल और आसानी से नहीं निकलता। बार-बार रगड़ने पर यह गाड़ी के पेंट को नुकसान पहुंचा सकता है। इसके अलावा, इस पर कोई तेज केमिकल भी इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। जिससे गाड़ी की चमक फीकी पड़ जाती है। ऐसे में अगर आप इन्हें छुड़ाना चाहते हैं तो हम आपके लिए देसी जुगाड़ लेकर आए हैं। इससे आपकी गाड़ी पेंट भी डैमेज नहीं होगा।