Get App

अरबपति Nikhil Kamath ने कभी कॉल सेंटर में 8,000 की सैलरी से की थी अपनी शुरुआत, जानिए इनकी कहानी

स्कूल की पढ़ाई बीच में छोड़ने वाले निखिल कामत की योजना क्या हमेशा से एक स्टॉक ब्रोकिंग फर्म खोलने की थी? इस सवाल का जवाब आसान 'हां' या 'ना' में नहीं दे पाए

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 08, 2022 पर 2:31 PM
अरबपति Nikhil Kamath ने कभी कॉल सेंटर में 8,000 की सैलरी से की थी अपनी शुरुआत, जानिए इनकी कहानी
निखिल कामत, जीरोधा और ट्रू-बीकन के को-फाउंडर

निखिल कामत (Nikhil Kamath) 17 साल के थे जब उन्हें कॉल सेंटर में पहली नौकरी मिली। महज 8,000 रुपये की सैलरी के साथ उन्होंने स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग शुरू की। हालांकि शुरुआती एक साल उन्होंने स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग को गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन बाद में उन्होंने इसकी अहमियत समझी और आज कामत अरबपति होने के साथ-साथ देश की सबसे सफल स्टॉक ब्रोकिंग फर्म, जीरोधा (Zerodha) को लीड भी कर रहे हैं।

Zerodha के को-फाउंडर निखिल कामत ने हाल में 'ह्यूमन ऑफ बॉम्बे' के साथ एक बातचीत में अपने सफर के बारे में विस्तार से बताया। कामत ने बताया कि उन्होंने पहली बार स्टॉक ट्रेडिंग को गंभीरता से करना तब शुरू किया, जब उनके पिता ने उन्हें अपनी कुछ सेविंग्स दी और उन्हें इसे 'मैनेज करने' के लिए कहा। निखिल कामत ने कहा, "उन्हें मेरे ऊपर एक तरह का विश्वास था।"

कामत ने बाद में अपने कॉल सेंटर के मैनेजर को भी शेयर बाजार में निवेश के लिए मना लिया। कामत ने बताया, "मैनेजर को इससे लाभ मिला और उसने फिर दूसरों को भी बताया। अंत में मैंने काम पर जाना छोड़ दिया क्योंकि मेरी अटेंडेंस कोई और लगा देता था और मैं इस दौरान पूरी टीम के पैसे मैनेज कर रहा था।"

कामत ने बताया कि इसी के बाद उन्होंने नौकरी छोड़कर अपने भाई के साथ मिलकर कामत एसोसिएट्स शुरू किया और फिर साल 2010 में जीरोधा को लॉन्च किया। लेकिन क्या स्कूल की पढ़ाई बीच में छोड़ने वाले निखिल कामत की योजना हमेशा से एक स्टॉक ब्रोकिंग फर्म खोलने की थी? इस सवाल का जवाब वह आसान 'हां' या 'ना' में नहीं दे पाए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें