निखिल कामत (Nikhil Kamath) 17 साल के थे जब उन्हें कॉल सेंटर में पहली नौकरी मिली। महज 8,000 रुपये की सैलरी के साथ उन्होंने स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग शुरू की। हालांकि शुरुआती एक साल उन्होंने स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग को गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन बाद में उन्होंने इसकी अहमियत समझी और आज कामत अरबपति होने के साथ-साथ देश की सबसे सफल स्टॉक ब्रोकिंग फर्म, जीरोधा (Zerodha) को लीड भी कर रहे हैं।
