IAS IPS Village: देशभर के कई युवा IAS अधिकारी बनने का सपना देखते हैं। इसके लिए वो दिन रात खून पसीना एक करने में जुट जाते हैं। कुछ लोगों को इसकी तैयारी करने के लिए घर से कई काफी दूर जाना भी पड़ता है। IAS और IPS बनना किसी सपने से कम नहीं होता है। आज हम आपको एक ऐसे गांव की कहानी बता रहे हैं। जहां हर घर में IAS और IPS अफसर पैदा होते हैं। इस गांव को IAS की फैक्ट्री कहा जाता है। यह गांव का नाम माधोपट्टी है। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में है। इस गांव से लगभग हर घर से एक अधिकारी निकलता है।