IAS Puja Khedkar controversy: विशेषाधिकारों का कथित दुरूपयोग करने और दिव्यांगता एवं ओबीसी कोटा का इस्तेमाल करने को लेकर विवादों में घिरीं भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) की ट्रेनी अधिकारी पूजा खेडकर पर बड़ा ऐक्शन लिया गया है। प्रोबेशनरी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की महाराष्ट्र में जारी ट्रेनिंग प्रोग्राम को रोक दिया गया है। विवाद बढ़ता देख नेशनल एडमिनिस्ट्रेशन एकेडमी ने खेडकर का ट्रेनिंग प्रोग्राम रद्द करने फैसला किया है। साथ ही उन्हें आगे की कार्रवाई के लिए मसूरी स्थित आईएएस अकादमी ने तलब किया गया है।
