करीब 25 साल पहले काठमांडू से दिल्ली जा रही एक पैसेंजर फ्लाइट को आतंकवादियों ने कब्जे में ले लिया था और इसे कंधार ले गए थे। कंधार हाईजैक की यह घटना फिर से चर्चा में है क्योंकि इस पर आधारित IC814: The Kandahar Hijack मिनी-सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। यह सीरीज वास्तविकता के कितना करीब है, इस पर विवादों के बीच कुछ नए तथ्य सामने आ रहे हैं। इसमें से एक ये है कि 176 यात्रियों वाली फ्लाइट में एक ऐसा यात्री भी था जिसका कंट्रोल दुनिया के 90 फीसदी करेंसी प्रिटिंग कारोबार पर था। हालांकि हाइजैकर्स को यात्री की असली पहचान के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।