Get App

India vs Pakistan: पिता बने जसप्रीत बुमराह को शाहीन अफरीदी ने दिया सरप्राइज गिफ्ट, VIDEO हुआ वायरल

India vs Pakistan: वायरल वीडियो में दिख रहा है कि शाहीन अफरीदी एक सरप्राइज गिफ्ट लेकर जसप्रीत बुमराह के पास गए और उन्हें पिता बनने पर बधाई दी। बता दें कि बुमराह की पत्नी संजना गणेशन ने पिछले सप्ताह की शुरुआत में एक बच्चे को जन्म दिया था। दोनों के घर किलकारियों के साथ नन्हें मेहमान का आगमन हुआ है। इसकी जानकारी बुमराह ने सोशल मीडिया के जरिए दी थी

Akhileshअपडेटेड Sep 11, 2023 पर 2:45 PM
India vs Pakistan: पिता बने जसप्रीत बुमराह को शाहीन अफरीदी ने दिया सरप्राइज गिफ्ट, VIDEO हुआ वायरल
India vs Pakistan: बारिश के कारण भारत-पाकि मैच रद्द होने के बाद स्टेडियम में एक खास नजारा देखने को मिला

India vs Pakistan: लगातार बारिश के कारण भारत और पाकिस्तान (IndVsPak) के बीच रविवार को कोलंबो में हो रहे एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर-4 मुकाबले को रिजर्व दिन में खिंचना पड़ा है। श्रीलंका के प्रेमदासा स्टेडियम में बारिश के कारण खेल रोके जाने तक भारत ने 24.1 ओवर में दो विकेट पर 147 रन बनाए थे। मैच अब आज यानी सोमवार दोपहर 3 बजे यहीं से शुरू होगा। बारिश के कारण मैच रद्द होने के बाद स्टेडियम में एक खास नजारा देखने को मिला। दरअसल, पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को उनके पिता बनने पर उन्हें मुबारकबाद देने के साथ बच्चे के लिए एक स्पेशल गिफ्ट भी दिया।

वीडियो हुआ वायरल

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि शाहीन अफरीदी एक सरप्राइज गिफ्ट लेकर जसप्रीत बुमराह के पास गए और उन्हें पिता बनने पर बधाई दी। बता दें कि बुमराह की पत्नी संजना गणेशन ने पिछले सप्ताह की शुरुआत में एक बच्चे को जन्म दिया था। दोनों के घर किलकारियों के साथ नन्हें मेहमान का आगमन हुआ है। इसकी जानकारी बुमराह ने सोशल मीडिया के जरिए दी थी।

शाहीन अफरीदी ने जसप्रीत बुमराह को गिफ्ट देते हुए कहा कि आपको और भाभी को बच्चे के जन्म की बहुत-बहुत बधाई। ईश्वर उसे हमेशा खुश रखे और वह भी आपकी तरह ही बने। इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने भी शाहीन अफरीदी को धन्यवाद दिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें