भारतीय रेलवे एशिया का सबसे बड़ा, जबकि दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है। देश के एक हिस्से से दूसरे हिस्से में जाने के लिए ट्रेन सबसे आसान जरिया है। ट्रेन से यात्रा के लिए रेल टिकट होना बेहद जरूरी होता है। बिना टिकट लिए आप ट्रेन से यात्रा नहीं कर सकते हैं। क्या हो जब लोग रेल टिकट खरीदे लेकिन यात्रा न करें। जी हां आप सही सुन रहे । उत्तर प्रदेश का एक ऐसा रेलवे स्टेशन है, जहां लोग टिकट खरीदते हैं। लेकिन कभी यात्रा नहीं करते है। इसके पीछे की कहानी जानकर हर किसी के होश उड़ जाएंगे।