IndiGo : इंडिगो के कुछ एयरक्राफ्ट टेक्नीशियंस (aircraft technicians) वेतन में बढ़ोतरी की मांग को लेकर शुक्रवार से सिक लीव (Sick Leave) पर चले गए हैं। एयरलाइन के अपने पायलट और केबिन क्रू की सैलरी आंशिक रूप से बहाल करने और ह्यूमन रिसोर्स (HR) पॉलिसीज में बदलाव किए जाने के कुछ दिन बाद ही विरोध की यह खबर सामने आई है। बिज़नेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उद्योग से जुड़े सूत्रों ने बताया, हैदराबाद के कुछ टेक्नीशियंस ने शुक्रवार रात को बीमार होने की सूचना दी, वहीं दूसरे शहरों में लोगों ने वेतन में संशोधन की मांग को लेकर काम पर आना छोड़ दिया।