International Yoga Day 2023: योग भारतीय संस्कृति से जुड़ा है। जिसे विदेश में भी पहचान मिली है। विदेशों तक योग के प्रसार का श्रेय योग गुरुओं को जाता है। भारतीय योग गुरुओं ने विदेशी जमीन पर योग की उपयोगिता और महत्व के बारे में जागरूक किया। आज दुनिया भर में योग को लोग अपने जीवन में शामिल कर रहे हैं और योगासनों के जरिए अपनी सेहत ठीक कर रहे हैं। आज पूरी दुनिया में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) मनाया जा रहा है। इस बार योग दिवस को खास बनाने के लिए दिल्ली भी तैयार है। आयुष मंत्रालय ने बताया कि 21 जून को दिल्ली में 26 जगहों पर इंटरनेशनल योग दिवस का आयोजन किया गया है।