Jaahnavi Kandula Death Case: अमेरिका में राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन ने भारत सरकार को सिएटल में एक पुलिस अधिकारी के कार की चपेट में आने से भारतीय छात्रा जाह्नवी कंडुला (Jaahnavi Kandula) की मौत की त्वरित जांच करने और जिम्मेदार अधिकारियों को न्याय के कठघरे में लाने का आश्वासन दिया है। अमेरिका के सिएटल (Seattle in US) में इस साल के शुरू में पुलिस के तेज रफ्तार वाहन की टक्कर लगने से 23 वर्षीय भारतीय छात्रा की मौत हो गई थी। इस बीच, एक पुलिस अधिकारी के बॉडीकैम (शरीर पर लगे कैमरे) की फुटेज सामने आई है जिसमें वह छात्रा की मौत पर हंसता हुआ और मजाक उड़ता हुआ दिख रहा है।
