Get App

Jaahnavi Kandula: भारतीय छात्रा की मौत मामले में अमेरिका ने कार्रवाई का दिया आश्वासन, भारत ने की थी जांच की मांग

Jaahnavi Kandula Death Case: अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने इस मुद्दे को वाशिंगटन में उच्चतम स्तर पर जोरदार तरीके से उठाया। संधू द्वारा कंडुला की हत्या तथा वाशिंगटन राज्य में सिएटल में पुलिस अधिकारी के अत्यधिक असंवेदनशील रवैये पर त्वरित कार्रवाई की मांग के बाद अमेरिकी सरकार हरकत में आई। कांडुला की जनवरी में उस समय मौत हो गई थी जब अधिकारी केविन डेव द्वारा चलाए जा रहे एक पुलिस वाहन ने उसे टक्कर मार दी थी

Akhileshअपडेटेड Sep 14, 2023 पर 3:12 PM
Jaahnavi Kandula: भारतीय छात्रा की मौत मामले में अमेरिका ने कार्रवाई का दिया आश्वासन, भारत ने की थी जांच की मांग
Jaahnavi Kandula death Case: अमेरिकी सांसदों और भारतीय-अमेरिकियों ने कंडुला की मौत पर आक्रोश व्यक्त किया है

Jaahnavi Kandula Death Case: अमेरिका में राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन ने भारत सरकार को सिएटल में एक पुलिस अधिकारी के कार की चपेट में आने से भारतीय छात्रा जाह्नवी कंडुला (Jaahnavi Kandula) की मौत की त्वरित जांच करने और जिम्मेदार अधिकारियों को न्याय के कठघरे में लाने का आश्वासन दिया है। अमेरिका के सिएटल (Seattle in US) में इस साल के शुरू में पुलिस के तेज रफ्तार वाहन की टक्कर लगने से 23 वर्षीय भारतीय छात्रा की मौत हो गई थी। इस बीच, एक पुलिस अधिकारी के बॉडीकैम (शरीर पर लगे कैमरे) की फुटेज सामने आई है जिसमें वह छात्रा की मौत पर हंसता हुआ और मजाक उड़ता हुआ दिख रहा है।

अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने इस मुद्दे को वाशिंगटन में उच्चतम स्तर पर जोरदार तरीके से उठाया। संधू द्वारा कंडुला की हत्या तथा वाशिंगटन राज्य में सिएटल में पुलिस अधिकारी के अत्यधिक असंवेदनशील रवैये पर त्वरित कार्रवाई की मांग के बाद अमेरिकी सरकार हरकत में आई। कांडुला की जनवरी में उस समय मौत हो गई थी जब अधिकारी केविन डेव द्वारा चलाए जा रहे एक पुलिस वाहन ने उसे टक्कर मार दी थी।

'सिएटल टाइम्स (The Seattle Times)' अखबार ने सोमवार को बताया कि वह ओवरडोज की रिपोर्ट मिलने के बाद घटनास्थल तक पहुंचने के लिए रास्ते में 119 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से गाड़ी चला रहे थे। सिएटल पुलिस विभाग द्वारा सोमवार को जारी किए गए बॉडीकैम फुटेज में अधिकारी डैनियल ऑडरर ने इस घातक दुर्घटना को हंसकर टाल दिया। उसने इस बात को खारिज किया कि डेव कसूरवार है या मामले में आपराधिक जांच आवश्यक है।

भारत की मांग के बाद अमेरिक ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें