Get App

66 लाख की नौकरी गंवाने के बाद बदली स्ट्रैटजी, अब हर महीने इस तरह होती है 29 लाख रुपये की कमाई

नौकरी खोने के बाद कुछ लोग हतोत्साहित हो जाते हैं लेकिन ऐसे समय में Jannese Torres ने जो रास्ता चुना, अब सिर्फ उसी से ही हर महीनों लाखों रुपये की कमाई हो जाती है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 25, 2022 पर 4:16 PM
66 लाख की नौकरी गंवाने के बाद बदली स्ट्रैटजी, अब हर महीने इस तरह होती है 29 लाख रुपये की कमाई
टोरेस के मुताबिक ब्लॉग पर ऐड दिखाने से उन्हें 1 लाख डॉलर से अधिक की पैसिव इनकम होती है। (Image-yoquierodineropodcast)

नौकरी खोने के बाद कुछ लोग हतोत्साहित हो जाते हैं लेकिन ऐसे समय में Jannese Torres ने जो रास्ता चुना, अब सिर्फ उसी से ही हर महीनों लाखों रुपये की कमाई हो जाती है। करीब नौ साल पहले टोरेस सालाना 88 हजार डॉलर (66 लाख रुपये) कमाती थीं लेकिन फिर उन्हें अपनी इंजीनियरिंग की नौकरी गंवानी पड़ी। इसके बाद उन्हें महसूस हुआ कि कमाई के सिर्फ एक ही स्रोत पर निर्भर नहीं रहा जा सकता है और अब उनके पास कमाई के 10 स्रोत हैं।

टोरेस की यह कहानी ऐसे समय में सामने आई है जब मूनलाइटिंग को लेकर कंपनियों से कर्मियों से बाहर निकाला जा रहा है। अधिक पैसे कमाने के लिए कुछ एंप्लॉयी एक कंपनी में काम करने के साथ-साथ कुछ अतिरिक्त जगह भी काम करते हैं। तकनीकी भाषा में इसे मूनलाइटिंग (Moonlighting) कहते हैं और कई कंपनियां इसे लेकर अपने कर्मियों को चेतावनी दे रही हैं।

IGL Share Price: नए चैयरमैन की नियुक्ति पर 7% उछले शेयर, निवेश के लिए अब अपनाएं ये स्ट्रैटजी

किस तरीके से आती है लाखों की कमाई

सब समाचार

+ और भी पढ़ें