नौकरी खोने के बाद कुछ लोग हतोत्साहित हो जाते हैं लेकिन ऐसे समय में Jannese Torres ने जो रास्ता चुना, अब सिर्फ उसी से ही हर महीनों लाखों रुपये की कमाई हो जाती है। करीब नौ साल पहले टोरेस सालाना 88 हजार डॉलर (66 लाख रुपये) कमाती थीं लेकिन फिर उन्हें अपनी इंजीनियरिंग की नौकरी गंवानी पड़ी। इसके बाद उन्हें महसूस हुआ कि कमाई के सिर्फ एक ही स्रोत पर निर्भर नहीं रहा जा सकता है और अब उनके पास कमाई के 10 स्रोत हैं।
