Jharkhand Fire News: झारखंड से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पश्चिमी सिंहभूम जिले में सोमवार (17 मार्च) को एक मकान के पास पुआल के ढेर में आग लगने से चार मासूम बच्चों की जलकर मौत हो गई। मरने वाले सभी बच्चे पांच साल के थे। पुलिस के मुताबिक यह घटना चाईबासा के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के गितिलिपि गांव में सोमवार सुबह करीब 11 बजे हुई। उन्होंने बताया कि जब आग लगी तब बच्चे पुआल के ढेर के पास खेल रहे थे। भीषण हादसे पूरे गांव में मातम पसर गया है। अधिकारियों ने बताया कि आग इतनी भयानक थी कि दमकल कर्मियों को इसे बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।