दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर लगातार यात्रियों की शिकायतें बढ़ने के बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने सोमवार सुबह इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport – IGI) एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 (Terminal 3 of Delhi Airport) का औचक निरीक्षण किया। पिछले दो दिन से सोशल मीडिया पर टर्मिनल 3 (T3) की खचाखच भीड़ की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। वायरल तस्वीरों में यात्रियों की सुरक्षा जांच की लंबी-लबीं कतरें दिख रही हैं। यात्रियों का कहना है कि एयरपोर्ट कर्मचारियों के असहयोग के चलते कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कतरों में लोग टेढ़े-मेढ़े खड़े हैं।