इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (IT Department) की तरफ से टैक्स चोरी के मामले में मंगलवार को राजधानी दिल्ली और मुंबई स्थित BBC के ऑफिस में एक सर्वे अभियान चलाया गया है। बता दें कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने साल 2002 में हुए गुजरात दंगों पर रिलीज की गई एक डॉक्युमेंट्री के दो हफ्ते बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। BBC की यह डॉक्युमेंट्री दो पार्ट में रिलीज हुई थी, जिसे बाद में सरकार ने बैन भी कर दिया था।