Get App

जानें क्या है BBC का इतिहास, कौन है चैनल का मालिक और कैसे हुई थी इसकी शुरुआत

BBC यूनाइटेड किंगडम स्थित पब्लिकली फंडेड ब्राडकॉस्टिंग संस्था है। यह यूनाइटेड किंगडम के रॉयल चार्टर से संचालित होती है। इसकी स्थापना साल 1922 में की गई थी। साल 1925 में एक पार्लियामेंट्री कमेटी की सिफारिश पर इस कंपनी को लिक्विडेट कर दिया गया और फिर साल 1927 में एक पब्लिक कॉर्पोरेशन के तहत BBC की स्थापना की गई। इसके ट्रस्ट के सदस्यों को ब्रिटिश क्राउन के द्वारा नियुक्त किया जाता है

Curated By: Abhishek Nandanअपडेटेड Feb 14, 2023 पर 4:02 PM
जानें क्या है BBC का इतिहास, कौन है चैनल का मालिक और कैसे हुई थी इसकी शुरुआत
जानें क्या है BBC का इतिहास, कौन है चैनल का मालिक और कैसे हुई थी इसकी शुरुआत

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (IT Department) की तरफ से टैक्स चोरी के मामले में मंगलवार को राजधानी दिल्ली और मुंबई स्थित BBC के ऑफिस में एक सर्वे अभियान चलाया गया है। बता दें कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने साल 2002 में हुए गुजरात दंगों पर रिलीज की गई एक डॉक्युमेंट्री के दो हफ्ते बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। BBC की यह डॉक्युमेंट्री दो पार्ट में रिलीज हुई थी, जिसे बाद में सरकार ने बैन भी कर दिया था।

BBC के बिजनेस ऑपरेशन की जांच कर रहा है इनकम टैक्स डिपार्टमेंट

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट BBC के बिजनेस ऑपरेशन और इसके इंडियन यूनिट्स से जुड़े दस्तावेजों पर गौर कर रहा है। इस सर्वे में IT की तरफ से केवल कंपनी के ऑफिस परिसर में कार्रवाई की गई है। कंपनी के प्रमोटर्स के निवासों और दूसरे स्थानों पर छापा नहीं मारा गया है। इस कार्रवाई के बीच आइये जानते हैं बीबीसी से जुड़ी सारी डिटेल्स और इसके इतिहास पर एक नजर।

Facebook की पैरेंट कंपनी Meta की सीबीओ का इस्तीफा, ओबामा प्रशासन में भी कर चुकी हैं काम

कौन है BBC का मालिक

सब समाचार

+ और भी पढ़ें