आरजी कर रेप और हत्या के आरोपी संजय रॉय ने भले ही मंगलवार को अदालत में दावा किया हो कि वह निर्दोष है, लेकिन CBI की चार्जशीट में इतने सबूत हैं, जो रॉय को दोषी ठहराने और उसके अपराध को साबित करने लिए काफी हैं। जांच एजेंसी ने इस मामले में अपना पहला आरोप पत्र दायर किया, जिसमें रॉय को अस्पताल में 31 साल की ट्रेनी डॉक्टर के बलात्कार और हत्या का दोषी ठहराने के लिए मटेरियल, टेक्निकल और वैज्ञानिक सबूतों का हवाला दिया है।