Get App

Kolkata Rape: पीड़िता के शरीर पर मिली लार और ब्लूटूथ नेकबैंड... CBI की चार्जशीट में संजय रॉय को दोषी ठहराने के काफी सबूत

RG Kar Rape Murder Case: आरोप पत्र में कहा गया है कि घटना स्थल पर पाए गए 'छोटे बाल' भी रॉय के हैं। रॉय का DNA भी पीड़िता के शरीर से लिए गए सैंपल से मेल खाता है। इसके अलावा आरोपी की जींस और जूते पर भी पीड़िता के खून के धब्बे पाए गए हैं। CCTV फुटेज में वो वही कपड़े पहने नजर आ रहा है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 09, 2024 पर 1:18 PM
Kolkata Rape: पीड़िता के शरीर पर मिली लार और ब्लूटूथ नेकबैंड... CBI की चार्जशीट में संजय रॉय को दोषी ठहराने के काफी सबूत
Kolkata Rape-Murder Case: CBI की चार्जशीट में संजय रॉय को दोषी ठहराने के काफी सबूत

आरजी कर रेप और हत्या के आरोपी संजय रॉय ने भले ही मंगलवार को अदालत में दावा किया हो कि वह निर्दोष है, लेकिन CBI की चार्जशीट में इतने सबूत हैं, जो रॉय को दोषी ठहराने और उसके अपराध को साबित करने लिए काफी हैं। जांच एजेंसी ने इस मामले में अपना पहला आरोप पत्र दायर किया, जिसमें रॉय को अस्पताल में 31 साल की ट्रेनी डॉक्टर के बलात्कार और हत्या का दोषी ठहराने के लिए मटेरियल, टेक्निकल और वैज्ञानिक सबूतों का हवाला दिया है।

CNN-News18 ने अपनी रिपोर्ट में चार्जशीट के हवाले से बताया कि CBI को DNA प्रोफाइलिंग रिपोर्ट से पता चला है कि रॉय की लार पीड़िता के शरीर पर पाई गई थी। CBI का कहना है, "निप्पल स्वाब से उसकी लार की मौजूदगी का पता चलता है।" इसमें कहा गया है कि रॉय का DNA पीड़िता के नाखून के नीचे से मिले मटेरियल पर भी पाया गया था।

आरोप पत्र में कहा गया है कि घटना स्थल पर पाए गए 'छोटे बाल' भी रॉय के हैं। रॉय का DNA भी पीड़िता के शरीर से लिए गए सैंपल से मेल खाता है। इसके अलावा आरोपी की जींस और जूते पर भी पीड़िता के खून के धब्बे पाए गए हैं।

CCTV फुटेज में वो वही कपड़े पहने नजर आ रहा है। कोलकाता पुलिस ने उसके कपड़े 4 कोलकाता सशस्त्र पुलिस के बैरक से बरामद किए थे, जहां रॉय रहते था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें