Amazon Laysoff: एमेजॉन में छंटनी की मार अभी तक थमी नहीं है। अब इसमे अपने वीडियो गेम इकाई में करीब 100 एंप्लॉयीज को बाहर निकाल दिया है। इस छंटनी का असर प्राइम ग्रोथ, गेम ग्रोथ और कंपनी के सैन डियागो स्टूडियो पर पड़ेगा। Amazon में गेम्स के वाइस प्रेसिडेंट क्रिस्टोफ हार्टमैन ने एंप्लॉयीज को एक मेमो भेजा है, उसमें उन्होने लिखा कि अब कंपनी अपने रिसोर्सेज का इस्तेमाल कंटेंट पर फोकस करने में करेगी। हालांकि यह अपने इनटर्नल डेवलपमेंट इफर्ट्स में निवेश जारी रखेगी। उन्होंने लिखा कि जैसे-जैसे प्रोजेक्ट आगे बढ़ेगा, टीम भी बढ़ती रहेगी।