Layoff News: दुनिया भर में तकनीकी कंपनियों के एंप्लॉयीज पर छंटनी की तलवार लटक रही है । अब इस कड़ी में एक और कंपनी Spotify Technology SA शामिल हो गई है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक स्पॉटिफाई लागत घटाने के लिए इस हफ्ते तक छंटनी की योजना बना रही है। हालांकि इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है कि कितने एंप्लॉयीज की छंटनी हो सकती है। Spotify में करीब 9800 एंप्लॉयीज हैं। नए साल में भी कंपनियां लागत घटाने के लिए छंटनी कर रही हैं। इस साल का पहला सबसे बड़ा झटका अमेजन ने दिया जब इसने 18 हजार एंप्लॉयीज को बाहर निकालने का ऐलान किया। इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट और गूगल जैसी कंपनियों में भी छंटनी हो रही है।