Get App

VIDEO: लखनऊ में मानवता शर्मसार! भीषण सर्दी में रेलवे स्टेशन पर सो रहे लोगों पर डाला ठंडा पानी, कंबल लेकर भागे यात्री

Lucknow Railway Station VIDEO: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में चारबाग स्टेशन के प्लेटफार्म पर आराम कर रहे यात्रियों पर अमानवीय और घृणित कृत्य करते हुए सफाई कर्मचारियों द्वारा उन्हें ठंडे पानी का छिड़काव करके तितर-बितर कर दिया गया। यह शर्मनाक हरकत भीषण ठंड में रात में हुआ, जिससे बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग सहमे हुए हैं

Akhileshअपडेटेड Dec 29, 2024 पर 4:26 PM
VIDEO: लखनऊ में मानवता शर्मसार! भीषण सर्दी में रेलवे स्टेशन पर सो रहे लोगों पर डाला ठंडा पानी, कंबल लेकर भागे यात्री
Lucknow Railway Station VIDEO: लखनऊ में चारबाग रेलवे स्टेशन पर सो रहे लोगों पर रात के समय ठंडा पानी फेंक दिया

Lucknow Charbagh Railway Station VIDEO: लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से मानवता को शर्मसार करने वाला एक शर्मनाक वीडियो सामने आया है। रेलवे स्टेशन पर रात के समय सो रहे लोगों को उठाने के लिए सफाई कर्मचारियों ने उनपर ठंडा पानी फेंक दिया। देर रात गहरी नींद में सो रहे लोगों को उठाने लिए सफाईकर्मियों ने उनपर पानी फेंक दिया। इस दौरान सो रहे छोटे बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग उठ खड़े हुए। भीषण सर्दी में रात के समय पानी पड़ने पर लोग कांपने लगे। कड़ाके की ठंड में पानी पड़ने से बच्चे-महिलाएं रोने लगीं, लेकिन सफाई कर्मियों का दिल नहीं पसीजा।

ठंड के समय पानी चारबाग रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म 8 और 9 पर अपनी ट्रेनों का इंतजार कर रहे यात्रियों पर भेंका गया। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे अधिकारियों ने सफाई कर्मचारियों को फटकार लगाई और उन्हें इस तरह की हरकतें दोबारा न करने की चेतावनी दी। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर यूजर्स द्वारा व्यापक रूप से शेयर किया जा रहा है। रेलवे स्टेशन की सफाई के नाम पर लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन में लोगों के साथ रात के समय जो व्यवहार हुआ, उसको लेकर लोगों में भारी गुस्सा है।

वायरल वीडियो में दिखाया गया कि सफाई कर्मचारी बच्चों सहित सो रहे यात्रियों पर पानी छिड़क रहे थे, क्योंकि वे प्लेटफॉर्म धोने की तैयारी कर रहे थे। इस घटना की असंवेदनशीलता के लिए व्यापक आलोचना हुई है। हालांकि, सफाई कर्मचारियों ने अपने कार्यों का बचाव करते हुए कहा कि दिन में भारी पैदल चलने वालों के कारण रात में प्लेटफार्मों की सफाई और धुलाई आवश्यक है। अधिकारियों ने जनता को आश्वासन दिया है कि ऐसी घटनाएं दोबारा नहीं होंगी।

इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग जमकर भारतीय रेलवे पर गुस्सा निकाल रहे है। यूजर्स सफाईकर्मियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे है। एक यात्री ने बताया कि मासूम नवजात और छोटे बच्चे अपनी मांओं की गोद में सो रहे थे, लेकिन फिर उनके ऊपर भी कर्मचारियों ने पानी डाल दिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें