Get App

Maha Kumbh Mela: महाकुंभ 'नो व्हीकल जोन' घोषित, प्रयागराज के रेलवे स्टेशनों पर इमरजेंसी प्लान लागू, जानें कहां से मिलेगी आपके शहर के लिए ट्रेन

Maha Kumbh Mela 2025: प्रयागराज जाने वाली लगभग सभी ट्रेनें फुल चल रही हैं। महाकुंभ के पांचवे स्नान पर्व माघी पूर्णिमा पर बुधवार (12 फरवरी) सुबह 10 बजे तक 1.30 करोड़ से अधिक लोगों ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई। बुधवार तड़के से ही महिला, पुरुष, बुजुर्ग और बच्चों समेत श्रद्धालुओं का गंगा और संगम घाट की ओर आगमन जारी है

Akhileshअपडेटेड Feb 12, 2025 पर 12:18 PM
Maha Kumbh Mela: महाकुंभ 'नो व्हीकल जोन' घोषित, प्रयागराज के रेलवे स्टेशनों पर इमरजेंसी प्लान लागू, जानें कहां से मिलेगी आपके शहर के लिए ट्रेन
Maha Kumbh Mela 2025: प्रयागराज में 13 जनवरी से जारी महाकुंभ मेले का समापन 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन होगा

Maha Kumbh Mela 2025: उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में माघी पूर्णिमा के स्नान पर्व को देखते हुए प्रशासन ने विशेष ट्रैफिक व्ययवस्था लागू की है। इसके अंतर्गत, 11 फरवरी 2025 को सुबह चार बजे से संपूर्ण मेला क्षेत्र को 'नो व्हीकल जोन' घोषित किया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं के निजी और सार्वजनिक वाहनों को 11 फरवरी को सुबह चार बजे के बाद संबंधित रूट की पार्किंग में पार्क कराया जाएगा। ताकि शहर में ट्रैफिक अव्यवस्था नहीं हो और श्रद्धालु पैदल सुगमता से स्नान घाटों तक पहुंच सकें।

उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं के आवागमन को सुगम बनाने के लिए प्रशासन ने 11 फरवरी की शाम पांच बजे से पूरे प्रयागराज शहर को भी 'नो व्हीकल जोन' घोषित किया है। केवल आपातकालीन सेवाओं को इस प्रतिबंध से छूट दी जाएगी। अधिकारियों के मुताबिक, मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुरक्षित निकासी सुनिश्चित करने के लिए यह विशेष ट्रैफिक योजना 12 फरवरी को स्नान संपन्न होने तक लागू रहेगी। मेले में कल्पवास कर रहे श्रद्धालुओं के वाहनों पर भी यह नियम लागू रहेगा।

रेलवे स्टेशनों पर इमरजेंसी प्लान लागू

महाकुंभ में आ रही भीषण भीड़ को लेकर 11 फरवरी से प्रयागराज के सभी रेलवे स्टेशनों पर इमरजेंसी प्लान लागू कर दिया गया। सुबह आठ बजे से प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज, छिवकी, नैनी, रामबाग, झूंसी, प्रयाग एवं फाफामऊ में सिंगल ट्रैक अनिवार्य कर दिया गया है। दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक, इन रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ को देखते हुए एक ओर से यात्रियों को एंट्री दी जा रही है। जबकि दूसरे ओर से बाहर निकलना होगा। इसके अलावा सभी रूट्स पर डायवर्जन होगा। प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर पहुंचने से पहले यात्रियों को घूमकर यात्री शेल्टर होम तक पहुंचना होगा। इसके बाद ही प्लेटफार्म पर उन्हें भेजा जाएगा। मेला क्षेत्र में दिशावार ट्रेनों की जानकारी भी अलाउंस के माध्यम से दी जाएगी कि यात्री किस स्टेशन पर जाएं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें