Get App

Mahadev Betting Scam पर भिलाई का ऐसा है रिएक्शन, एक शादी ने बिगाड़ा पूरा खेल, अब चुनाव में भी बन रहा मुद्दा

महादेव बेटिंग स्कैम (Mahadev Betting Scam) इस समय सुर्खियों में छाया हुआ है और इसकी जद में फिल्मी सितारे भी आ चुके हैं। केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) इस घोटाले की जांच कर रही है। ईडी की इस जांच के चलते सौरभ चंद्राकर (Saurabh Chandrakar) को जानने-पहचानने वाले लोग भी खुलकर इस मामले में बातचीत करने से घबरा रहे हैं क्योंकि उन्हें डर है कि कहीं वह भी ED की नजर में न आ जाएं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 23, 2023 पर 5:09 PM
Mahadev Betting Scam पर भिलाई का ऐसा है रिएक्शन, एक शादी ने बिगाड़ा पूरा खेल, अब चुनाव में भी बन रहा मुद्दा
Mahadev Betting Scam ऐसे समय में सामने आया है, जब छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

महादेव बेटिंग स्कैम (Mahadev Betting Scam) इस समय सुर्खियों में छाया हुआ है और इसकी जद में बड़े-बड़े फिल्मी सितारे भी आ चुके हैं। केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) इस घोटाले की जांच कर रही है। ईडी की इस जांच के चलते सौरभ चंद्राकर (Saurabh Chandrakar) को जानने-पहचानने वाले लोग भी खुलकर इस मामले में बातचीत करने से घबरा रहे हैं क्योंकि उन्हें डर है कि कहीं वह भी ED की नजर में न आ जाएं। सौरभ चंद्राकर वही शख्स है जिसने महादेव बेटिंग ऐप शुरू किया था और हजारों करोड़ के घोटाले की जड़ छत्तीसगढ़ के भिलाई में है। हालांकि कोई भी खुलकर बात नहीं करना चाहता है और भिलाई के आकाशगंगा कॉम्प्लेक्स में किसी भी शख्स से सौरभ के बारे में पूछा जाए तो वह सूरज मोबाइल की तरफ उंगली दिखा दे रहा। स्थानीय लोगों के मुताबिक सौरभ यहीं अकसर आया करता था।

क्रिकेट में दिलचस्पी से सट्टेबाजी के गलियारे तक

कॉम्प्लेक्स के मेन गेट के पास एक पान की दुकान पर कुछ लोगों ने सौरभ को 2019 से ही जानने का दावा किया लेकिन सभी बिना अपना नाम सामने लाए ही उसके बारे में बता रहे हैं। एक शख्स ने बताया कि उसके पिता नगर निगम में काम करते थे। उनके परिवार की आर्थिक स्थिति औसत ही थी और खुद उनके परिवार के भी किसी सदस्य को अंदाजा नहीं रहा होगा कि सौरभ के पास कितने पैसे आने वाले हैं। आकाशगंगा कॉम्प्लेक्स के पास ही नगर निगम की बिल्डिंग है। यहीं एक हिमालय बिल्डिंग है जिसमें स्थानीयों के मुताबिक सट्टेबाजों का आना-जाना होता था। सौरभ की क्रिकेट में काफी दिलचस्पी थी और ED की शुरुआती जांच के मुताबिक उसकी सट्टेबाजी का सफर यहीं शुरू हुआ था।

महादेव ऐप घोटाला: 250 करोड़ की भव्य शादी, 17 बॉलीवुड स्टार और अब पाकिस्तान से कनेक्शन

कैसे-कैसे फैला पूरा जाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें