Mahakumbh 2025 : जवाहर लाल नेहरु यूनिवर्सिटी के स्कॉलर महाकुंभ में नागा साधु बन गए हैं। JNU में इंटरनेशनल रिलेशंस के एक्सपर्ट रहे डॉ. रमेश पंढरीनाथ गायकवाड़ ने अब संन्यास ले लिया है। उन्होंने अपना नाम बदलकर श्री रमन गुरु मौनगिरी रखा और महाकुंभ में इंटरनेशनल महामंडलेश्वर की उपाधि प्राप्त की। बता दें कि डॉ. गायकवाड़ पहले वैश्विक शांति पर अपने शोध के लिए मशहूर थे।