Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जो देखकर लोग हैरान रह गए हैं। एक शख्स ने फिल्म एक था टाइगर के वो सुपरहिट स्टंट सीरियसली ले लिया और खुद ही ट्रेन रोकने की कोशिश कर डाली। हां आपने सही सुना। इस शख्स ने रेल के इंजन रॉड पर रस्सी बांध दी और ट्रेन की गति धीमी कर दी। अब ये देखकर ऐसा लग रहा है जैसे वो सलमान खान का बड़ा फैन हो और सोच रहा हो, "भाई, मैंने भी तो यही किया था।" बॉलीवुड के टाइगर ने तो फिल्म में ट्रेन के ऊपर दौड़ते हुए ये स्टंट किया था लेकिन इस शख्स ने इसे रियल लाइफ में उतार दिया।