Metro Projects 2025 in India: इस साल देश के 6 प्रमुख शहरों को मेट्रो ट्रेन की सौगात मिलने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में छह आगामी मेट्रो ट्रेन परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि वे शहरों में पसंदीदा सार्वजनिक परिवहन सिस्टम में से एक के रूप में उभर रही हैं। सूत्रों ने न्यूज 18 को बताया कि पीएम मोदी ने दिल्ली मेट्रो (चरण IV), पटना मेट्रो (चरण I), भोपाल मेट्रो, इंदौर मेट्रो, आगरा मेट्रो और कानपुर मेट्रो की प्रगति की समीक्षा की।