Mira Road Clash: अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन समारोह से पहले मुंबई के मीरा रोड पर हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद पुलिस ने अब दंगाइयों पर बुलडोजर (Bulldozer Action In Mumbai) चलाया है। बड़ी संख्या में पुलिस और सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी में बुलडोजरों ने मुंबई के मीरा रोड उपनगर में अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 22 जनवरी को हुई अयोध्या में राम मंदिर की 'प्राण प्रतिष्ठा' से पहले और बाद में मीरा रोड इलाके में हिंसा देखी गई थी। झड़पों के बाद पुलिस कड़ी निगरानी रख रही है। नया नगर इलाके में फ्लैग मार्च भी किया है।