Monkeys vs Dogs gang war: महाराष्ट्र के बीड जिले में वन विभाग ने कुत्तों के करीब 200 पिल्लों की हत्या करने वाले दो बंदरों को पकड़ लिया है। गत कुछ महीनों के दौरान ये बंदर कुछ पिल्लों को कथित तौर पर अपने साथ ले गए और उन्हें पेड़ों या छतों पर रख देते थे। इसमें कुछ पिल्लों की वहां बिना भोजन या वहां से नीचे गिरने से मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि इन बंदरों को शनिवार को पकड़ा गया और उन्हें उनके प्राकृतिक प्रवास में शिफ्ट किया गया।
