Get App

Chennai Super Kings का बड़ा धमाका, FY23 में 65% बढ़ गया मुनाफा, अब इन कामों के लिए कर्ज जुटाने की योजना

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) सिर्फ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मैचों में ही धमाल नहीं मचा रही है बल्कि बैलेंस शीट भी नई ऊंचाईयों पर पहुंच रही है। चेन्नई आईपीएल टीम की फ्रेंचाइजी ओनर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को वित्त वर्ष 2023 में 52.17 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो सालाना आधार पर 65 फीसदी से भी अधिक है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 05, 2023 पर 5:11 PM
Chennai Super Kings का बड़ा धमाका, FY23 में 65% बढ़ गया मुनाफा, अब इन कामों के लिए कर्ज जुटाने की योजना
चेन्नई सुपर किंग्स की AGM (एनुअल जनरल मीटिंग) 27 सितंबर को होनी है। इसमें कंपनी का बोर्ड उधार सीमा को 250 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 350 करोड़ रुपये करने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी लेगा।

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) सिर्फ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मैचों में ही धमाल नहीं मचा रही है बल्कि बैलेंस शीट भी नई ऊंचाईयों पर पहुंच रही है। चेन्नई आईपीएल टीम की फ्रेंचाइजी ओनर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को वित्त वर्ष 2023 में 52.17 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो सालाना आधार पर 65 फीसदी से भी अधिक है। हालांकि इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 16 फीसदी गिरकर 29.23 करोड़ रुपये पर आ गया। कंपनी का इनकम इस दौरान 31.54 करोड़ रुपये से बढ़कर 52.26 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पेड-अप इक्विटी शेयर कैपिटल की बात करें तो यह 10 पैसे की वैल्यू वाले 30,81,53,074 इक्विटी शेयरों की वैल्यू करीब 3.08 करोड़ रुपये है। यह कंपनी घरेलू मार्केट में लिस्टेड नहीं है।

सहायक कंपनियों को हुआ घाटा

चेन्नई सुपर किंग्स को वित्त वर्ष 2023 में मुनाफा हुआ था लेकिन सब्सिडियरीज घाटे में रही। कंपनी की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक इसकी सहायक कंपनी सुपर किंग वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड ने अपना ऑपरेशन शुरू किया है और दो एकेडमी शुरू की हैं। इसमें से एक एकेडमी सलेम में और दूसरी चेन्नई में है। अब कंपनी की योजना और भी स्थानों पर एकेडमी शुरू करने की है। अभी जो एकेडमी हैं, उसमें 400 से अधिक छात्र हैं और इनकी संख्या लगातार बढ़ रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें