चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) सिर्फ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मैचों में ही धमाल नहीं मचा रही है बल्कि बैलेंस शीट भी नई ऊंचाईयों पर पहुंच रही है। चेन्नई आईपीएल टीम की फ्रेंचाइजी ओनर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को वित्त वर्ष 2023 में 52.17 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो सालाना आधार पर 65 फीसदी से भी अधिक है। हालांकि इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 16 फीसदी गिरकर 29.23 करोड़ रुपये पर आ गया। कंपनी का इनकम इस दौरान 31.54 करोड़ रुपये से बढ़कर 52.26 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पेड-अप इक्विटी शेयर कैपिटल की बात करें तो यह 10 पैसे की वैल्यू वाले 30,81,53,074 इक्विटी शेयरों की वैल्यू करीब 3.08 करोड़ रुपये है। यह कंपनी घरेलू मार्केट में लिस्टेड नहीं है।