एक दौर था जब रिश्तों की बुनियाद कसमों और वादों पर टिकी होती थी। सात फेरे लेने का मतलब था सात जन्मों का साथ निभाने का वादा। लेकिन वक्त के साथ रिश्तों की परिभाषा बदल गई है और Gen Z ने इसमें एक नया ट्विस्ट डाल दिया है। अब रिश्तों में गहराई से ज्यादा मजा और पलभर का रोमांच मायने रखता है। नए ट्रेंड नैनोशिप ने इसी सोच को परिभाषित किया है। नैनोशिप जैसा कि इसके नाम से पता चलता है एक बेहद छोटा और अस्थायी रिश्ता है। यह कुछ मिनट घंटे या दिन भर का कनेक्शन हो सकता है। मेट्रो में सफर करते हुए । किसी पार्टी में या ऑफिस के इवेंट में दो लोगों की नजरें मिलती हैं। हल्की मुस्कान या बातचीत होती है।