National Creators Awards 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) शुक्रवार को नई दिल्ली के 'भारत मंडपम' में देश के पहले नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड्स कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान पीएम मोदी ने सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स को पहली बार नेशनल क्रिएटर्स पुरस्कार से सम्मानित किया। कॉन्टेंट क्रिएटर्स की सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने ने कहा कि युवाओं को और उनकी क्रिएटिविटी को सम्मान देने के लिए यह अवॉर्ड पहली बार आयोजित किया गया है।