Get App

'चुनाव में सफाई होने वाली है', क्रिएटर्स अवॉर्ड समारोह में पीएम मोदी का विपक्ष पर तंज, मैथिली ठाकुर और जया किशोरी समेत 23 को दिया गया सम्मान

National Creators Awards 2024: पहले दौर में 20 विभिन्न श्रेणियों में 1.5 लाख से अधिक नामांकन प्राप्त हुए थे। इसके बाद, वोटिंग राउंड में विभिन्न पुरस्कार कैटेगरीज में डिजिटल सर्जकों के लिए लगभग 10 लाख वोट डाले गए। इसके बाद, तीन अंतरराष्ट्रीय सर्जक सहित 23 विजेताओं का निर्णय किया गया

Akhileshअपडेटेड Mar 08, 2024 पर 1:14 PM
'चुनाव में सफाई होने वाली है', क्रिएटर्स अवॉर्ड समारोह में पीएम मोदी का विपक्ष पर तंज, मैथिली ठाकुर और जया किशोरी समेत 23 को दिया गया सम्मान
National Creators Awards: इस पुरस्कार की शुरुआत पहली बार की गई है

National Creators Awards 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) शुक्रवार को नई दिल्ली के 'भारत मंडपम' में देश के पहले नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड्स कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान पीएम मोदी ने सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स को पहली बार नेशनल क्रिएटर्स पुरस्कार से सम्मानित किया। कॉन्टेंट क्रिएटर्स की सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने ने कहा कि युवाओं को और उनकी क्रिएटिविटी को सम्मान देने के लिए यह अवॉर्ड पहली बार आयोजित किया गया है।

कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कथावाचक जया किशोरी से लेकर लोकगायिका मैथिली ठाकुर और आरजे रौनक समेत 23 युवा हस्तियों को सम्मानित किया। पीएमओ के मुताबिक नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड्स 20 कैटेगरीज में दिए गए। इनके लिए करीब 1.5 लाख नॉमिनेशन मिले थे। वोटिंग राउंड के दौरान विनर्स का सिलेक्शन करने के लिए लगभग 10 लाख वोट डाले गए। इसके बाद तीन इंटरनेशनल क्रिएटर्स समेत 23 विजेताओं का चुनाव किया गया।

किसे किस कैटेगरी में मिला अवॉर्ड

ग्रीन चैंपियन' कैटेगरी में प्रवेश पांडे को पुरस्कृत किया गया, जबकि कीर्तिका गोविंदसामी को सर्वश्रेष्ठ कहानीकार का पुरस्कार दिया गया। मशहूर लोक गायिका मैथिली ठाकुर को 'कल्चरल एंबेसडर ऑफ द ईयर' का पुरस्कार मिला। टेक कैटेगरी में गौरव चौधरी और यात्रा क्षेत्र के लिए कामिया जानी को पुरस्कृत किया गया। सोशल चेंज अवॉर्ड कैटेगरी का पुरस्कार मशहूर कथावाचक जया किशोरी को मिला।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें