अरबपति बिजनेसमैन गौतम सिंघानिया ने 13 नवंबर को अपनी पत्नी नवाज मोदी सिंघानिया से अलग होने की बात अनाउंस की। Raymond के MD और चेयरमैन ने जहां इस बात का खुल्लम खुल्ला ऐलान कर दिया वहीं उनकी पत्नी अभी भी खामोश हैं उन्होंने इस पर अपनी किसी भी तरह की राय साझा नहीं की है। गौतम सिंघानिया जितने पॉपुलर हैं उतनी ही फेमस नवाज मोदी भी हैं। 53 साल की नवाज एक प्रोफेशनल फिटनेस कोच हैं। आइए जानते हैं उनके करियर और लाइफ के बारे में -