Get App

Nepal Plane Crash: कैप्टन बनने से चंद सेकेंड पहले चली गई को-पायलट Anju Khatiwada की जान, 16 साल पहले पति की भी विमान हादसे में हुई थी मौत

Nepal Plane Crash: नेपाल का यात्री विमान यति एयरलाइंस (Yeti Airlines Plane Crash) पोखरा एयरपोर्ट (Pokhara Airport) पर उतरते समय रविवार (15 जनवरी) को सेती नदी घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे कम से कम 68 लोगों की मौत हो गई

Curated By: Akhileshअपडेटेड Jan 16, 2023 पर 5:12 PM
Nepal Plane Crash: कैप्टन बनने से चंद सेकेंड पहले चली गई को-पायलट Anju Khatiwada की जान, 16 साल पहले पति की भी विमान हादसे में हुई थी मौत
Nepal Plane Crash: अंजू की बतौर को-पायलट यह आखिरी उड़ान थी। रविवार को सफल लैंडिंग कराने के बाद वो कैप्टन बनने वाली थीं

Nepal Plane Crash: नेपाल में रविवार को हुए विमान हादसे में 68 यात्रियों की मौत हो चुकी है। मृतकों में पांच भारतीय भी शामिल हैं। यति एयरलाइंस (Yeti Airlines) के दुर्घटनाग्रस्त हुए 9N-ANC ATR-72 विमान में चालक दल के चार सदस्यों समेत 72 लोग सवार थे, जिनमें से 68 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है। लैंडिंग से महज 10 सेकंड पहले ही यति एयरलाइंस का प्लेन क्रैश हो गया। दुर्घटनाग्रस्त विमान में एक को-पायलट अंजू खातीवाड़ा (Anju Khatiwada) की भी जान चली गई। अंजू को-पायलट से कैप्टन बनने वाली थीं। विमान को सीनियर कैप्टन कमल केसी चला रहे थे, जबकि अंजू विमान में सह-पायलट थीं। कैप्टन बनने से चंद सेकेंड पहले अंजू भी मौत के मुंह में समा गईं। अगर वो विमान की सफल लैंडिंग करा दी होती तो उन्हें प्रमोट करके कैप्टन बना दिया जाता, लेकिन ऐसा हो न सका।

को-पायलट अंजू की भावुक करने देने वाली कहानी ने सबकी आंखों को नम कर दिया है। ABP न्यूज के मुताबिक, अंजू की बतौर को-पायलट यह आखिरी उड़ान थी। रविवार को सफल लैंडिंग कराने के बाद वो कैप्टन बनने वाली थीं। कैप्टन बनने के लिए वो सीनियर पायलट और ट्रेनर कमल केसी के साथ उड़ान पर गई थीं। पायलट बनने के लिए कम से कम 100 घंटों का फ्लाइंग एक्सपीरियंस चाहिए। को-पायलट अंजू ने इससे पहले भी नेपाल के लगभग सभी एयरपोर्ट पर सफलतापूर्वक लैंडिंग कराई थी।

16 साल पहले पति की हुई मौत

दुर्भाग्यवश अंजू खाटीवाड़ा ने 16 साल पहले इसी तरह के एक विमान दुर्घटना में अपने पति को खो दिया था। वह भी एक को-पायलट ही थे। हैरानी की बात यह है कि अंजू की तरह उनके पति दीपक पोखरेल भी यति एयरलाइंस में ही काम कर रहे थे। पति की मौत 16 साल पहले 21 जून, 2006 को हुई थी, जब नेपालगंज से जुमला जा रहे यति एयरलाइंस का 9N AEQ विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में छह यात्री और चालक दल के चार सदस्य मारे गए थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें