Nepal Plane Crash: नेपाल में रविवार को हुए विमान हादसे में 68 यात्रियों की मौत हो चुकी है। मृतकों में पांच भारतीय भी शामिल हैं। यति एयरलाइंस (Yeti Airlines) के दुर्घटनाग्रस्त हुए 9N-ANC ATR-72 विमान में चालक दल के चार सदस्यों समेत 72 लोग सवार थे, जिनमें से 68 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है। लैंडिंग से महज 10 सेकंड पहले ही यति एयरलाइंस का प्लेन क्रैश हो गया। दुर्घटनाग्रस्त विमान में एक को-पायलट अंजू खातीवाड़ा (Anju Khatiwada) की भी जान चली गई। अंजू को-पायलट से कैप्टन बनने वाली थीं। विमान को सीनियर कैप्टन कमल केसी चला रहे थे, जबकि अंजू विमान में सह-पायलट थीं। कैप्टन बनने से चंद सेकेंड पहले अंजू भी मौत के मुंह में समा गईं। अगर वो विमान की सफल लैंडिंग करा दी होती तो उन्हें प्रमोट करके कैप्टन बना दिया जाता, लेकिन ऐसा हो न सका।