Get App

Nipah Virus Alert: केरल में निपाह वायरस का अलर्ट जारी, कोझिकोड में दो लोगों की मौत से हड़कंप, जानें लक्षण और बचाव के उपाय

Nipah Virus Alert in Kerala: केरल में एक बार फिर निपाह वायरस फैलने की खबर सामने आ रही है। कोझिकोड जिले में बुखार से दो मरीजों की मौत के बाद दक्षिणी राज्य केरल में एक बार फिर निपाह वायरस फैलने की आशंका बढ़ गई है। केरल स्वास्थ्य विभाग ने दो लोगों की 'अप्राकृतिक' मौत के बाद सोमवार को कोझिकोड जिले में निपाह वायरस से संबंधित अलर्ट जारी किया। केरल के स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार रात एक बयान में कहा कि राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने एक उच्चस्तरीय बैठक की और स्थिति की समीक्षा की

Akhileshअपडेटेड Sep 12, 2023 पर 12:29 PM
Nipah Virus Alert: केरल में निपाह वायरस का अलर्ट जारी, कोझिकोड में दो लोगों की मौत से हड़कंप, जानें लक्षण और बचाव के उपाय
Nipah Virus Alert: केरल के कोझिकोड जिले में 2018 और 2021 में भी निपाह वायरस से मौत दर्ज की गई थीं

Nipah Virus Alert in Kerala: केरल में एक बार फिर निपाह वायरस फैलने की खबर सामने आ रही है। कोझिकोड जिले में बुखार से दो मरीजों की मौत के बाद दक्षिणी राज्य केरल में एक बार फिर निपाह वायरस फैलने की आशंका बढ़ गई है। केरल स्वास्थ्य विभाग ने दो लोगों की 'अप्राकृतिक' मौत के बाद सोमवार को कोझिकोड जिले में निपाह वायरस से संबंधित अलर्ट जारी किया। केरल के स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार रात एक बयान में कहा कि राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने एक उच्चस्तरीय बैठक की और स्थिति की समीक्षा की। आपको बता दें कि कोझिकोड जिले में 2018 और 2021 में भी निपाह वायरस से मौत दर्ज की गई थीं।

बयान में कहा गया कि एक निजी अस्पताल से बुखार के बाद दो लोगों अप्राकृतिक मौत की सूचना मिली है। ऐसा संदेह है कि उनकी मौत की वजह निपाह वायरस हो सकता है। उन्होंने बताया कि मृतकों के रिश्तेदार भी अस्पताल में भर्ती हैं। जॉर्ज ने बताया कि एक 9 साल और एक 4 साल की बच्चे की मौत हुई है।

मृतक मरीजों के रिश्तेदारों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। दक्षिण भारत में निपाह वायरस का पहला मामला 19 मई 2018 को कोझिकोड में सामने आया था। फिलहाल दोनों मृतकों के शवों को मॉर्चुरी में रखा गया है। अधिकारियों ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद मृतकों का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

क्या है निपाह वायरस?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें