Get App

कैंसर से 10 महीने में कैसे उबरीं Nithin Kamath की वाइफ? Zerodha के सीईओ ने बताई पूरी कहानी

नितिन कामत ने लिखा, सीमा सिर्फ 10 महीने में ठीक हो गईं। इस दौरान वह मास्टेक्टोमी, कीमो, रेडिएशन से गुजरीं। इसके लिए बीमारी से पहले और बाद में उनकी हेल्दी लाइफस्टाइल को श्रेय जाता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 04, 2022 पर 9:29 AM
कैंसर से 10 महीने में कैसे उबरीं Nithin Kamath की वाइफ? Zerodha के सीईओ ने बताई पूरी कहानी
नितिन कामत, कोफाउंडर, जिरोधा

Nithin Kamath : जिरोधा के सीईओ नितिन कामत ने अपनी पत्नी के कैंसर जैसी बीमारी से उबरने की कहानी इंस्टाग्राम पर शेयर की है। उन्हें नवंबर में इस बीमारी का पता चला था। कामत ने लिखा, “ब्रेस्ट कैंसर का पता चलने के बाद सिर्फ 10 महीने में उन्होंने वापसी की।”

उन्होंने लिखा, “सीमा सिर्फ 10 महीने में ठीक हो गईं। इस दौरान वह मास्टेक्टोमी, कीमो, रेडिएशन से गुजरीं। इसके लिए बीमारी से पहले और बाद में उनकी हेल्दी लाइफस्टाइल को श्रेय जाता है।” उन्होंने कहा, “निवेश सिर्फ स्टॉक्स और एमएफ में ही नहीं किया जाता। यह अपनी हेल्थ का ध्यान रखकर भी होता है।”

हेल्दी लाइफस्टाइल के बावजूद हुआ कैंसर

इससे पहले एक ब्लॉगस्पॉट में, सीमा पाटिल ने बताया था कि हेल्दी लाइफस्टाइल के बावजूद उन्हें कैंसर हो गया था। उन्होंने लिखा, “मैं सीमा हूं और मैं हूं या सबसे स्वस्थ और तंदरुस्त हो सकती हूं, जिसे मैं जानती हूं। मैंने स्वस्थ रहने के लिए हर संभव काम किया और नवंबर 2021 में कैंसर का पता लगने तक मुझे लगता था कि मुझे स्वास्थ्य के मामले में कुछ नहीं हो सकता।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें