Nitin Gadkari: देश भर में इन दिनों हाइवे, एक्सप्रेसवे बन रहे हैं। जमीन पर सड़क बनाने के बाद अब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) की निगाहें आसमान में टिक गई है। जमीन पर सड़क और एक्सप्रेसवे का जाल बिछाने के बाद अब नितिन गडकरी में सैर कराने की तैयारी कर रहे हैं। सरकार पहाड़ी इलाकों में पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। इसके लिए केंद्र सरकार ने पर्वतमाला योजना की शुरुआत की है। इस योजना के जरिए कई प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी जा सकती है। इसमें सरकार 1.25 लाख करोड़ रुपये लागत आ सकती है।
