Get App

Ola के सीईओ ने की Zomato के डिलीवरी बाय की जमकर तारीफ, इस कारण कहा एंटरप्राइजिंग शख्स

ओला (Ola) के सीईओ भाविश अग्रवाल ने जोमैटो के एक डिलीवरी एजेंट के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए तारीफ की है। इस तस्वीर को साझा करते हुए उन्होंने डिलीवरी एजेंट संतोष को काफी एंटरप्राइजिंग वाला शख्स बताया यानी कि जो उद्यमियों को तरह सोचता-विचारता है। ओला के सीईओ ने ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Zomato में काम करने वाले संतोष से एक ट्रैफिक जंक्शन पर मुलाकात की

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Mar 01, 2023 पर 1:43 PM
Ola के सीईओ ने की Zomato के डिलीवरी बाय की जमकर तारीफ, इस कारण कहा एंटरप्राइजिंग शख्स
ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल की जोमैटो के डिलीवरी एजेंट संतोष से एक ट्रैफिक जंक्शन पर मुलाकात हुई। भाविश ने खुलासा किया कि संतोष के पास ओला के दो इलेक्ट्रिक स्कूटर्स हैं जिसके दम पर संतोष ने नौ महीने में करीब एक लाख रुपये बचाए हैं।

ओला (Ola) के सीईओ भाविश अग्रवाल ने जोमैटो के एक डिलीवरी एजेंट के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए तारीफ की है। इस तस्वीर को साझा करते हुए उन्होंने डिलीवरी एजेंट संतोष को काफी एंटरप्राइजिंग वाला शख्स बताया यानी कि जो उद्यमियों को तरह सोचता-विचारता है। ओला के सीईओ ने ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Zomato में काम करने वाले संतोष से एक ट्रैफिक जंक्शन पर मुलाकात की। भाविश ने संतोष को एंटरप्राइजिंग शख्स इसलिए कहा क्योंकि जोमैटो के इस डिलीवरी एजेंट के पास दो इलेक्ट्रिक स्कूटर्स हैं।

क्या है पूरा मामला

ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल की जोमैटो के डिलीवरी एजेंट संतोष से एक ट्रैफिक जंक्शन पर मुलाकात हुई। भाविश ने खुलासा किया कि संतोष के पास ओला के दो इलेक्ट्रिक स्कूटर्स हैं जिसके दम पर संतोष ने नौ महीने में करीब एक लाख रुपये बचाए हैं। संतोष इन स्कूटर्स के जरिए ऑर्डर्स की डिलीवरी करता है और दोनों स्कूटर्स कुल मिलाकर 50 हजार किमी से अधिक चल चुके हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें