ओला (Ola) के सीईओ भाविश अग्रवाल ने जोमैटो के एक डिलीवरी एजेंट के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए तारीफ की है। इस तस्वीर को साझा करते हुए उन्होंने डिलीवरी एजेंट संतोष को काफी एंटरप्राइजिंग वाला शख्स बताया यानी कि जो उद्यमियों को तरह सोचता-विचारता है। ओला के सीईओ ने ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Zomato में काम करने वाले संतोष से एक ट्रैफिक जंक्शन पर मुलाकात की। भाविश ने संतोष को एंटरप्राइजिंग शख्स इसलिए कहा क्योंकि जोमैटो के इस डिलीवरी एजेंट के पास दो इलेक्ट्रिक स्कूटर्स हैं।