ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) के फाउंडर भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) और स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) के बीच आज रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर तीखी बहस देखी गई। अग्रवाल और कामरा के बीच यह बहस इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी की खराब सर्विस को लेकर हुई। दरअसल, अग्रवाल ने ओला गीगाफैक्ट्री की एक तस्वीर पोस्ट की, जिस पर कामरा ने ओला इलेक्ट्रिक के एक सर्विस सेंटर के बाहर खड़े कई स्कूटर्स की तस्वीर डाली। इन्हें कथित तौर पर मरम्मत के लिए सर्विस सेंटर पर लाया गया है।