Coronavirus: कोरोना वायरस दुनिया का पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रहा है। भारत में भी इन दिनों कोरोना संक्रमित मरीजों की तादात तेजी से बढ़ रही है। कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वेरिएंट का एक नया सब-वेरिएंट BA.2.75 भारत में पाया गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization -WHO) के महानिदेशक टेड्रोस घेब्रेयसस (Tedros Ghebreyesus) ने बताया है कि ओमीक्रोन का नया सब-वेरिएंट भारत समेत कई देशों में मिला है। इससे भारत में चौथी लहर का खतरा पैदा हो गया है। भारत के करीब 10 राज्यों में यह नया वेरिएंट फैल का है।