Year Ender 2023: दुनिया में लोगों की एसी प्रजातियां हैं जो जिंदगी में नाम, पैसा और इज्जत तो कमाना चाहती हैं लेकिन उनके पास कोई काम नहीं या यों कह लीजिए कि वो काम ही नहीं करना चाहते हैं। वैसे ऐसे लोगों का अपनी पहचान बनाना ही काफी मुश्किल काम है। फिर भी सोशल मीडिया के कई लोग फेमस हैं क्यों हैं किसलिए हैं कोई नहीं जानता बस उनका नाम है। इन लोगों को आप इग्नोर नहीं कर सकते। ये उन नोटिफिकेशंस की तरह हैं जो कभी भी पॉप अप हो जाती हैं और उन्हें आप सेटिंग चेंज करने के बाद भी ठीक नहीं कर पाते।