Get App

Pakistan Monal restaurant closed: फेमस रेस्तरां बंद होने से 700 लोगों की एक झटके में चली गई नौकरी, फूट-फूट कर रो पड़े कर्मचारी, वीडियो वायरल

Pakistan Restaurant Monal closes: इस्लामाबाद में अपने शानदार नजारों के लिए मशहूर रेस्टोरेंट मोनाल को पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने बंद करने का आदेश दिया है। बताया जा रहा है कि कोर्ट ने मोनाल और इस क्षेत्र के कई अन्य रेस्टोरेंट को भी बंद करने के लिए कानूनी नोटिस जारी किया है

Akhileshअपडेटेड Aug 21, 2024 पर 3:15 PM
Pakistan Monal restaurant closed: फेमस रेस्तरां बंद होने से 700 लोगों की एक झटके में चली गई नौकरी, फूट-फूट कर रो पड़े कर्मचारी, वीडियो वायरल
Pakistan Restaurant Monal closes: रेस्तरां के बंद होने से 700 से ज्यादा कर्मचारी बेरोजगारी हो गए हैं

Pakistan Restaurant Monal closes: पाकिस्तान के इस्लामाबाद में स्थित मोनाल (Monal Restaurant Closes) नाम के फेमस रेस्तरां के बंद होने से 700 से ज्यादा कर्मचारी एक झटके में बेरोजगारी हो गए। दरअसल, पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश के बाद इस्लामाबाद में अपने शानदार नजारों के लिए मशहूर मोनाल रेस्टोरेंट को बंद कर दिया है। मोनाल सहित इस्लामाबाद के मरगला हिल्स नेशनल पार्क के आसपास स्थित सभी खाने-पीने की दुकानों को बंद करने का आदेश दिया गया। इन रेस्टोरेंट पर आरोप है कि इन्होंने मार्गला हिल्स नेशनल पार्क के अंदर अवैध रूप से अधिग्रहित की गई जमीन पर निर्माण किया है।

इसके चलते मोनाल को हमेशा के लिए बंद कर दिया गया है। रेस्तरां बंद होने के बाद सभी कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें नौकरी जाने के बाद कर्मचारी फूट-फूटकर रोते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को देखने वाले फैंस ने काफी भावुक प्रतिक्रिया दी है।

क्या है पूरा मामला?

11 जून, 2024 को दिए गए सुप्रीम कोर्ट के फैसले में पर्यावरण संबंधी चिंताओं का हवाला देते हुए पार्क में स्थित सभी दुकानों को तत्काल बंद करने का आदेश दिया गया। आदेश के बाद मोनाल ने घोषणा की है कि वह 11 सितंबर, 2024 को अपना रेस्टोरेंट बंद कर देगा। इसी के साथ लगभग दो दशकों की रेस्तरां की सेवा समाप्त हो जाएगी। 2006 से ही लोकप्रिय रेस्तरां अपने सुंदर दृश्यों के लिए प्रसिद्ध था। इस्लामाबाद के पर्यटन क्षेत्र में इसका महत्वपूर्ण योगदान था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें