Pakistan Restaurant Monal closes: पाकिस्तान के इस्लामाबाद में स्थित मोनाल (Monal Restaurant Closes) नाम के फेमस रेस्तरां के बंद होने से 700 से ज्यादा कर्मचारी एक झटके में बेरोजगारी हो गए। दरअसल, पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश के बाद इस्लामाबाद में अपने शानदार नजारों के लिए मशहूर मोनाल रेस्टोरेंट को बंद कर दिया है। मोनाल सहित इस्लामाबाद के मरगला हिल्स नेशनल पार्क के आसपास स्थित सभी खाने-पीने की दुकानों को बंद करने का आदेश दिया गया। इन रेस्टोरेंट पर आरोप है कि इन्होंने मार्गला हिल्स नेशनल पार्क के अंदर अवैध रूप से अधिग्रहित की गई जमीन पर निर्माण किया है।