Patiala Parking Row: पंजाब के पटियाला में भारतीय सेना के कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ और उनके बेटे अंगद सिंह से बेरहमी से मारपीट के मामले में 12 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। मारपीट का पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया था। परिजनों ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई। 13-14 मार्च की रात को अधिकारी और उसके बेटे पर हमला करने के आरोप में इंस्पेक्टर और कांस्टेबल रैंक के इन 12 पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं।