वैक्सीन बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) के सीईओ अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) के नाम पर करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में सात लोगों को हिरासत में भी ले लिया है। सीरम इंस्टीट्यूट के निदेशकों में एक सतीश देशपांडे ने पुलिस के पास शिकायत की थी कि उन्हें वाट्सऐप पर एक मैसेज मिला। यह मैसेज एसआईआई के सीईओ अदार पूनावाला के नाम से बनाए गए फर्जी खाते से आया था लेकिन शुरुआत में उन्हें लगा कि यह असली खाता है। फर्जीवाड़ा करने वाले शख्स ने सितंबर 2022 में आठ अलग-अलग खातों में पैसे भेजने को कहा था और उसने 1.01 करोड़ रुपये का चूना लगाया। बाद में धोखाधड़ी का एहसास होते ही मामला दर्ज कराया गया और अब पुणे पुलिस का कहना है कि इस मामले में सात लोगों को हिरासत में लिया गया है।