Pravasi Bharatiya Diwas 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (9 जनवरी) को ओडिशा के भुवनेश्वर में आजोजित 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में 'प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस' को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ओडिशा में पहली बार 'प्रवासी भारतीय दिवस' का आयोजन किया जा रहा है। राज्य के मुख्य सचिव ने आयोजन से जुड़ी तैयारियों का जायजा लिया और सभी संबंधित विभागों को गणमान्य व्यक्तियों के लिए बेहतरीन व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी 18वें प्रवासी भारतीय दिवस में हिस्सा लेने के लिए 9 जनवरी को भुवनेश्वर पहुंचेंगी।