Pune Porsche Accident: महाराष्ट्र के पुणे में हुए पोर्शे कार हादसे (Pune Porsche Accident CCTV) मामले में आरोपी नाबालिग के पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि पुणे शहर में कार दुर्घटना में कथित तौर पर शामिल 17 वर्षीय लड़के के पिता को मंगलवार तड़के गिरफ्तार किया गया है। रियल एस्टेट डेवलपर विशाल अग्रवाल को सोमवार (20 मई) को उनके खिलाफ दर्ज मामले के आधार पर महाराष्ट्र के औरंगाबाद से गिरफ्तार किया गया।