Get App

Pune Porsche Accident: पुणे कार हादसे में शामिल नाबालिग के पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो इंजीनियरों की हुई थी मौत

Pune Porsche Accident: पुलिस ने किशोर के पिता के खिलाफ किशोर न्याय अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। नाबालिग को शराब परोसने के लिए बार के मालिक तथा कर्मचारियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। किशोर का पिता दिग्गज रियल एस्टेट कारोबारी है

Akhileshअपडेटेड May 21, 2024 पर 10:21 AM
Pune Porsche Accident: पुणे कार हादसे में शामिल नाबालिग के पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो इंजीनियरों की हुई थी मौत
Pune Porsche Accident: 17 वर्षीय युवका को हिरासत के 14 घंटे के भीतर ही जिला अदालत ने जमानत दे दी

Pune Porsche Accident: महाराष्ट्र के पुणे में हुए पोर्शे कार हादसे (Pune Porsche Accident CCTV) मामले में आरोपी नाबालिग के पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि पुणे शहर में कार दुर्घटना में कथित तौर पर शामिल 17 वर्षीय लड़के के पिता को मंगलवार तड़के गिरफ्तार किया गया है। रियल एस्टेट डेवलपर विशाल अग्रवाल को सोमवार (20 मई) को उनके खिलाफ दर्ज मामले के आधार पर महाराष्ट्र के औरंगाबाद से गिरफ्तार किया गया।

अधिकारियों के अनुसार, जिस पोर्श कार से दुर्घटना हुई, उसे कथित तौर पर 17 वर्षीय किशोर चला रहा था। रविवार (19 मई) तड़के उसने कल्याणी नगर में मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को टक्कर मार दी थी जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस का दावा है कि किशोर ने घटना के समय शराब पी रखी थी।

पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने कहा, "हमने छत्रपति संभाजीनगर से किशोर के पिता को हिरासत में लिया है और उन्हें पुणे लाया जा रहा है। उनके खिलाफ दर्ज मामले में उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।"

बार मालिक के खिलाफ भी केस दर्ज

सब समाचार

+ और भी पढ़ें