Rajouri mystery deaths: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के बडहाल गांव से तीन बहनों समेत चार और लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पिछले डेढ़ महीने में एक रहस्यमय बीमारी ने जिले में 17 लोगों की जान ले ली है। एक केंद्रीय टीम ने जिले के हो रही मौतों के कारणों की जांच कर रही है। रहस्यमयी बीमारी के चलते जान गंवाने वाले 17 लोगों के परिजनों के संपर्क में आए 200 से अधिक लोगों को एहतियात के तौर पर आइसोलेशन सेंटर में भेज दिया गया है।