Rakesh Jhunjhunwala produced Bollywood movies : दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला अपने पीछे शानदार विरासत और 5 अरब डॉलर की वेल्थ छोड़ गए हैं। उन्होंने 30 से ज्यादा कंपनियों में निवेश कर रखा था। दलाल स्ट्रीट के बिग बुल (Big Bull of Dalal street) कहे जाने वाले झुनझुनवाला ने भारतीय सिनेमा में भी निवेश किया था। 14 अगस्त को दिल और किडनी से जुड़ी बीमारियों के चलते मृत्यु हो गई थी।