Get App

Rakesh Jhunjhunwala ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर भी लगाया था दांव, बनाईं ये 3 फिल्में

दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला अपने पीछे 5 अरब डॉलर की वेल्थ छोड़ गए हैं। उन्होंने 30 से ज्यादा कंपनियों में निवेश कर रखा था

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 15, 2022 पर 12:01 PM
Rakesh Jhunjhunwala ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर भी लगाया था दांव, बनाईं ये 3 फिल्में
राकेश झुनझुनवाला की 14 अगस्त को दिल और किडनी से जुड़ी बीमारियों के चलते मृत्यु हो गई थी

Rakesh Jhunjhunwala produced Bollywood movies : दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला अपने पीछे शानदार विरासत और 5 अरब डॉलर की वेल्थ छोड़ गए हैं। उन्होंने 30 से ज्यादा कंपनियों में निवेश कर रखा था। दलाल स्ट्रीट के बिग बुल (Big Bull of Dalal street) कहे जाने वाले झुनझुनवाला ने भारतीय सिनेमा में भी निवेश किया था। 14 अगस्त को दिल और किडनी से जुड़ी बीमारियों के चलते मृत्यु हो गई थी।

झुनझुनवाला ने बनाई थीं ये 3 फिल्में

Rakesh Jhunjhunwala ने 2012 में इंग्लिश विंग्लिश (English Vinglish) को प्रोड्यूस किया था, जिसमें वेटरन एक्टर श्रीदेवी (veteran actor Sridevi) ने 15 साल बात वापसी की थी। इस प्रोजेक्ट में सुनील लुल्ला, आर बालकी और आरके दमानी भी सह निर्माता थे।

वह दो अन्य फिल्मों- अमिताभ बच्चन और धनुष स्टारर शमिताभ (2015) और करीना कपूर खान और अर्जुन कपूर स्टारर कीएंडका (2016) के भी प्रोड्यूसर थे। झुनझुनवाला एंटरटेनमेंट कंपनी हंगामा डिजिटल मीडिया के फाउंडर्स में भी शामिल थे, जो फिल्म, म्यूजिक और वेब सीरीज प्रोड्यूस करती थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें