Get App

Ram Mandir: सावधान! राम मंदिर के नाम पर साइबर फ्रॉड, फर्जी QR कोड़ के जरिए मांगे जा रहे पैसे, शिकायत दर्ज

Ram Mandir के नाम पर श्रद्धालुओं को लूटने का एक चौंकाने वाला साइबर फ्रॉड का एक रैकेट सामने आया है। विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने चेतावनी दी है कि कैसे साइबर अपराधी सोशल मीडिया पर मैसेज भेजकर मंदिर के नाम पर दान मांग रहे हैं। इन मैसेज के साथ एक फर्जी QR कोड भी आपको भेजा जाएगा। इस पर जैसे ही आप स्कैन करके भगवान राम के नाम पर भुगतान करेंगे वह पैसा ठगों के पास चला जाएगा

Akhileshअपडेटेड Dec 31, 2023 पर 5:07 PM
Ram Mandir: सावधान! राम मंदिर के नाम पर साइबर फ्रॉड, फर्जी QR कोड़ के जरिए मांगे जा रहे पैसे, शिकायत दर्ज
Ram Mandir: अयोध्या के श्रीराम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है

Ram Mandir Ayodhya Cyber Fraud: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख नजदीक आ चुकी है। श्रीराम मंदिर में 22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इसे लेकर भारत सहित दुनियाभर के राम भक्तों में भारी उत्साह है। इस बीच, राम मंदिर के नाम पर श्रद्धालुओं को लूटने का एक चौंकाने वाला साइबर फ्रॉड का एक रैकेट सामने आया है। विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने चेतावनी दी है कि कैसे साइबर अपराधी सोशल मीडिया पर मैसेज भेजकर मंदिर के नाम पर दान मांग रहे हैं। इन मैसेज के साथ एक फर्जी QR कोड भी आपको भेजा जाएगा। इस पर जैसे ही आप स्कैन करके भगवान राम के नाम पर भुगतान करेंगे वह पैसा ठगों के पास चला जाएगा।

साइबर ठगों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर 'श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या, उत्तर प्रदेश' का फर्जी पेज बनाया है और उस पेज पर एक QR कोड भी डाला गया है। साथ ही लोगों से अपील की जा रही है कि इस QR कोड को स्कैन कर राम मंदिर के लिए अधिक से अधिक चंदा दें। इस फ्रॉड का मामला सामने आने पर VHP ने एक्शन लेने की मांग की है। विश्व हिंदू परिषद ने इस मामले में शिकायत भी दर्ज कराई है।

विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता विनोद बंसल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, "सावधान..!! श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के नाम से फर्जी आईडी बना कर कुछ लोग पैसा ठगी का प्रयास कर रहे हैं। पुलिस को ऐसे लोगों के विरूद्ध विलम्ब कार्यवाही करनी चहिए। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने इस अवसर के लिए धन एकत्र करने के लिए किसी भी निकाय को अधिकृत नहीं किया है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें