Ram Mandir Ayodhya Cyber Fraud: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख नजदीक आ चुकी है। श्रीराम मंदिर में 22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इसे लेकर भारत सहित दुनियाभर के राम भक्तों में भारी उत्साह है। इस बीच, राम मंदिर के नाम पर श्रद्धालुओं को लूटने का एक चौंकाने वाला साइबर फ्रॉड का एक रैकेट सामने आया है। विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने चेतावनी दी है कि कैसे साइबर अपराधी सोशल मीडिया पर मैसेज भेजकर मंदिर के नाम पर दान मांग रहे हैं। इन मैसेज के साथ एक फर्जी QR कोड भी आपको भेजा जाएगा। इस पर जैसे ही आप स्कैन करके भगवान राम के नाम पर भुगतान करेंगे वह पैसा ठगों के पास चला जाएगा।