भारत के सबसे खूबसूरत इमारतों में राष्ट्रपति भवन का नाम आता है। 300 से ज्यादा कमरों वाले इस भवन में देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रहती हैं। राष्ट्रपति भवन, भारत के दौरे पर आने वाले विदेशी राष्ट्राध्यक्षों का स्वागत करता है। बता दें कि पिछले दिनों राष्ट्रपति भवन एक शादी की वजह से भी चर्चा में रहा। राष्ट्रपति भवन में 12 फरवरी को पूनम गुप्ता की शादी सीआरपीएफ अधिकारी अवनीश कुमार से हुई।