Get App

कौन हैं महिला अफसर पूनम गुप्ता जिनकी राष्ट्रपति भवन में हुई शादी, पति भी हैं असिस्टेंट कमांडेंट

महिला असिस्टेंट कमांडेंट पूनम गुप्ता और सीआरपीएफ अधिकारी अवनीश कुमार की शादी राष्ट्रपति भवन में आयोजित पहली शादी नहीं है। राष्ट्रपति भवन में इससे पहले भी कई शादियां हो चुकी हैं। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रणव मुखर्जी भी राष्ट्रपति भवन में आयोजित कई शदियों में शामिल हुए थे

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 18, 2025 पर 9:55 AM
कौन हैं महिला अफसर पूनम गुप्ता जिनकी राष्ट्रपति भवन में हुई शादी, पति भी हैं असिस्टेंट कमांडेंट
महिला असिस्टेंट कमांडेंट पूनम गुप्ता और सीआरपीएफ अधिकारी अवनीश कुमार की शादी राष्ट्रपति भवन में आयोजित पहली शादी नहीं है। राष्ट्रपति भवन में इससे पहले भी कई शादियां हो चुकी हैं

भारत के सबसे खूबसूरत इमारतों में राष्ट्रपति भवन का नाम आता है। 300 से ज्यादा कमरों वाले इस भवन में देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रहती हैं। राष्ट्रपति भवन, भारत के दौरे पर आने वाले विदेशी राष्ट्राध्यक्षों का स्वागत करता है। बता दें कि पिछले दिनों राष्ट्रपति भवन एक शादी की वजह से भी चर्चा में रहा। राष्ट्रपति भवन में 12 फरवरी को पूनम गुप्ता की शादी सीआरपीएफ अधिकारी अवनीश कुमार से हुई।

बता दें कि पूनम गुप्ता राष्ट्रपति भवन में पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) के पद पर तैनात हैं। पूनम सीआरपीएफ की महिला असिस्टेंट कमांडेंट हैं।

करीबी लोग ही हुए थे शामिल 

बता दें कि महिला असिस्टेंट कमांडेंट पूनम गुप्ता और सीआरपीएफ अधिकारी अवनीश कुमार की शादी राष्ट्रपति भवन में आयोजित पहली शादी नहीं है। राष्ट्रपति भवन में इससे पहले भी कई शादियां हो चुकी हैं। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रणव मुखर्जी भी राष्ट्रपति भवन में आयोजित कई शदियों में शामिल हुए थे। राष्ट्रपति भवन की फोटो गैलरी में उनकी तस्वीरें भी मौजूद हैं। भारत सरकार की नोडल एजेंसी प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने इस मामले में जानकारी साझा करते हुए बताया कि, राष्ट्रपति भवन अपनी स्थापना के बाद से कई शादियों का आयोजन कर चुका है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें