Red Wine VIDEO: क्या आपने कभी सोचा है कि अगर आपके शहर की सड़कों पर लाखों लीटर शराब बहने लगे तो आप क्या करेंगे? भारत में तो शराब के शौकीन तुरंत ड्रम और बाल्टी लेकर दौड़ लगा देंगे। लेकिन पुर्तगाल के एक शहर में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। दरअसल, रेड वाइन के दो कंटेनरों के फटने के बाद सड़कों पर शराब बहने लगी। पिछले रविवार को दो टैंक फट गए जिसके बाद सड़कों पर 20,00,000 लीटर से अधिक रेड वाइन बह गई। स्थानीय लोग आंखें फाड़-फाड़कर ये नजारा देखते रहे। इसका वीडियो दुनियाभर में वायरल हो रहा है।